भागलपुर टीएनबी कॉलेज में बुधवार को प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी ने वैल्यू ऐडेड कोर्स का शुभारंभ किया। प्रिंसिपल ने बताया कि वैल्यू ऐडेड कोर्स में कॉलेज से जुड़े छात्र-छात्राएं नामांकन करा सकते हैं।
नामांकन नि:शुल्क होगा। 12 दिनों तक चलने वाले इस कोर्स में कुल 30 घंटे का वर्ग अध्यापन होगा। कोर्स करने वालों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। वहीं कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. सुमन कुमार ने बताया कि कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्वान शिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओं को उसके व्यक्तित्व निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक दायित्व, स्वास्थ्य जागरूकता एवं उनके अंदर चारित्रिक एवं मानसिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य कोर्स आरंभ किया गया है।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु श्वेता पाठक एवं रवि शंकर चौधरी को सहायक समन्वयक बनाया गया है। जबकि सभी विभाग के शिक्षक छात्र-छात्राओं का वैल्यू एडिशन करेंगे। मौके पर डॉ. मनोज कुमार, डॉ. संजय कुमार झा, डॉ. सरोज कुमार राय, डॉ. कोशलेंद्र प्रसाद, डॉ. मुश्फिक आलम सहित काफी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित थे।
इसके पूर्व कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा डॉ. श्वेता पाठक ने प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रवि शंकर चौधरी ने किया।