मिली जानकारी के अनुसार वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता मायके से गायब हो गई. दूसरी तरफ लालगंज में दो बच्चों की मां के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. और वहीं सराय में मायके जा रही महिला गुम हो गई.
बता दें दसर थाना के एक गांव की 21 साल विवाहित अपने मायके में थी. 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी. और सप्ताह भर पहले मायके आई थी. घर के पास दुकान से कुछ सामान लाने की बात कहकर घर से निकली लेकिन घर लौटकर नहीं आई. जब खोजबीन किया गया तो पता चला कि पानापुर पताढ़ गांव का अभिषेक राय उसे भगाकर ले गया है.
दूसरी तरफ लालगंज थाना के एक गांव से तीन वर्ष और नौ माह के बच्चे को लेकर एक महिला आधार कार्ड बनवाने का कहकर लालगंज बाजार गई थी. लेकिन देर रात वापस लौट कर नहीं आई तो खोजबीन शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला. तब पति ने लालगंज थाने में अज्ञात पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी 10 हजार नकद और आभूषण लेकर घर से निकली थी.
वहीं वैशाली के ही सराय थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला दो बच्चों को लेकर मायके जाने के लिए निकली थी. लेकिन ससुराल से निकलने के बाद वह मायके नहीं पहुंची. जब एसक जानकारी घर वालों को ही तो उसकी खोजबीन की गई. इस क्रम में पता चला कि उसके ससुराल का एक रिश्तेदार सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के दिघवारा राय टोला निवासी कुमार गौरव अक्सर उसके यहां आता-जाता था. बताया जा रहा है उसी ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पत्नी और दोनों बच्चों को भगा लिया है. इस मामले में कुमार गौरव, उसकी मां सुनीता देवी, बहन रानी कुमारी और पिता लालबाबू साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.