मामला खंडवा जिले के जामलीकलां गांव का है. बुधवार को कोतवाली थाने में भारती यादव ने लिखित शिकायत दी कि धीमान परिवार के पुरुष और महिलाओं ने उनके साथ और उनके परिवार के साथ मारपीट की. धीमान परिवार ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो मामला लव-मैरिज का निकला. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया. मामला हालांकि, दो दिन पुराना है, लेकिन इसकी चर्चा अब जोरों पर हो रही है.
लड़की के परिवार को हुआ शक
पुलिस ने बताया कि धीमान परिवार की लड़की मंगलवार दोपहर को घर से गायब हो गई. जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो लड़कीवालों को कुछ शक हुआ. वे कोतवाली थाना आए और रिपोर्ट ही लिखवा रहे थे. इस बीच परिवार के किसी सदस्य ने लड़की के पिता को बेटी की शादी का फोटो भेज दिया. वे थाने से उठे और चले गए. इसके बाद यादव परिवार ने इनके खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट कराई है.
कई महीनों से था अफेयर
पुलिस के मुताबिक, लड़कीवाले इस लव मैरिज से गुस्सा थे. उनका कहना था कि उनकी बेटी पढ़-लिख रही है, जबकि यादव समाज का लड़का कम पढ़ा-लिखा है. वह गांव से शहर के लिए लोडिंग ऑटो चलाता है, तब जाकर मुश्किल से उसकी कमाई होती है. बताया जाता है कि दोनों का अफेयर कई महीनों से था और उन्होंने शादी की प्लानिंग पहले ही कर रखी थी.
इनके खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने पीड़ित भारती यादव की रिपोर्ट पर अशोक धीमान, आशीष कोरी, संतोष धीमान, वंशीलाल कोरी, के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जबकि, धीमान परिवार की शिकायत पर वंशीलाल, धन्नालाल और आकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है.