कलासंस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से बटोही तथा वैदेही कला संग्रहालय, सहरसा द्वारा 27- 29 नवम्बर, 2022 के बीच वैदेही अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव- लोक कलाओं का अंतरराष्ट्रीय महोत्सव एवं संगोष्ठी का आयोजन कलाग्राम(मत्स्यगंधा झील उत्तरी पथ), सहरसा में किया जा रहा है।
समारोह का उद्घाटन 27 नवम्बर (रविवार) दोपहर 2 बजे होगा। समारोह का उद्घाटन फ़िजी में भारत सरकार के पूर्व सांस्कृतिक राजनायिक प्रो. ओम प्रकाश भारती करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. भूपेंद्र मधेपुरी होंगे। इस अवसर पर आचार्य आनंद मिश्र को ‘भारती मंडन दर्शनरत्न सम्मान’ तथा प्रोफेसर (डॉ.)अशोक यादव, प्राचार्य पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान प्रदान किया जायेगा।
समारोह के प्रथम दिन गुरु मोनालिसा घोष, कोलकाता द्वारा जटायु मोक्ष नृत्य नाटिका, कला ज्योति, कोलकाता के कलाकारों द्वारा ओडिसी नृत्य तथा, इप्टा, विकल्प मधेपुरा के कलाकारों द्वारा मिथिला के लोक नृत्यों की प्रस्तुति की जायेगी। तथा स्थानीय कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का संचालन किया जायेगा। 28 नवम्बर सोमवार, 11 बजे से मंजूषा गुरु मनोज पंडित,
भागलपुर द्वारा चित्रकला कार्यशाला आयोजित की जायेगी । 29 नवम्बर, मंगलवार, 11 बजे से कलारूपों में रामकथा की व्यापकता विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। सेमिनार में अंतराष्ट्रीय सहभागी ऑनलाइन जुड़ेंगे।