भागलपुर के समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें समाहरणालय के कर्मियों को बूस्टर डोज दिया गया। समाहरणालय के लगभग एक सौ कर्मचारियों और अधिकारियों को वैक्सीन दिया गया। इसमें ऐसे भी कुछ कर्मी को वैक्सीन दिया गया जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया था। मीडिया से बात करते हुए भागलपुर डीआरडीए के निर्देशक प्रमोद कुमार पांडे ने कहा कि भागलपुर समाहरणालय के जो भी पदाधिकारी व कर्मचारी है जिनका दो डोज लिए हुए 9 महीने पूरे हो गए थे उनको तीसरा मतलब बूस्टर डोज दिया गया और जो पहला -दूसरा डोज भी नहीं ले सके थे उसे भी वैक्सीन दी गई।