सनी लियोनी के शो स्पिलट्सविला के 14वें सीजन में उर्फी जावेद ने अपनी बोल्डनेस के साथ गेम खेलना शुरू कर दिया है. पहले ही दिन क्वीन बी बनकर लड़कों से मिलने पहुंची उर्फी ने कमाल ही कर दिखाया है. उर्फी जावेद ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के नाम वाले लड़के को अपना पहला कनेक्शन चुना है. उर्फी जावेद ने कशिश ठाकुर को अपना डेटिंग पार्टनर बनाते हुए उनसे कई बातें शेयर कर डाली हैं. उर्फी जावेद स्पिलट्सविला में बहुत ही स्मार्ट प्ले करती हुई दिख रही हैं.
कशिश ठाकुर संग शेयर की फीलिंग्स
उर्फी जावेद ने अपनी पहली डेट पर लड़कों के सामने कई डार्क सीक्रेट्स शेयर किए. उर्फी ने सीधा-सीधा कहा वह शो में ऐसे लड़के को तलाश रही हैं जो क्यूट और चॉकलेटी हो. उर्फी कशिश ठाकुर से कहती हैं, उनकी स्माइल बहुत प्यारी है. स्पिलट्सविला के लेटेस्ट एपिसोड में उर्फी ने अपना दिल कशिश ठाकुर के हाथ में दे दिया. वह कहती दिखीं, मुझे तो बहुत जल्दी प्यार हो जाता है, ऑलरेडी हो गया है. मैंने तो अपनी फीलिंग्स शेयर कर दी हैं. इस पर कशिश ठाकुर कहते हैं, उन्हें थोड़ा वक्त लगता है, एकदम से उन्हें प्यार नहीं होता.
उर्फी जावेद रोडीज एक्ट्रीम के विनर कशिश ठाकुर को इंप्रेस करने की खूब कोशिश करती दिखाई देती हैं. उर्फी के दिमाग में यह पहले से फिट है कि उन्हें यह शो जीतना है. यही कारण है कि आते ही उन्होंने कई ऐसी लड़कियों को लड़कों के आइलैंड आने से रोक दिया. उर्फी ने बहुत ही स्मार्ट प्ले करते हुए और टीम के लोगों की बिना बात सुने किस लड़की को लड़कों के आइलैंड पर आने से रोकना है, इसका फैसला लिया था. स्पिलट्सविला में उर्फी जावेद हर दिन नए पटाखे की तरह फटती नजर आ रही हैं.
