भागलपुर जिले के नगर परिषद सुल्तानगंज में सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद राज कुमार गुड्डू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा भूषण कुमार, उप मुख्य पार्षद नीलम देवी मंचासीन रहे। इस बैठक में सभी वार्ड पार्षदों के साथ-साथ नगर परिषद के पदाधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
बैठक के दौरान पूर्व में लिए गए प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया और उन पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कार्य को आगे बढ़ाने की बात कही गई। इसी बीच अजगैबीनाथ गंगा घाट के समीप स्थित शौचालय को लेकर 25 वर्षों के एग्रीमेंट का मुद्दा सदन में उठाया गया। जय माता दी नामक एजेंसी को पूर्व में दिए गए इस एग्रीमेंट को लेकर वार्ड पार्षद विभूति कुमार यादव ने आपत्ति दर्ज कराई, जिसके बाद सदन में घंटों हंगामा होता रहा।
हंगामे के दौरान अन्य वार्ड पार्षदों ने भी अपनी-अपनी राय रखी और मामले की समीक्षा की मांग की। स्थिति को संभालने के लिए मुख्य पार्षद ने सदन को शांत कराने का प्रयास किया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्य पार्षद राज कुमार गुड्डू ने बताया कि पूर्व में लिए गए सभी प्रस्तावों पर विचार किया गया है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस को नगर परिषद क्षेत्र में हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाने को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है। बैठक में वार्ड पार्षद विभूति कुमार यादव, पंकज कुमार यादव, संजय चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, विनोद रजक, दयावती देवी, सरिता देवी, शोभा देवी, कृष्ण कुमार, बीबी गुलशन आरा, साहिन प्रविण, रुबी देवी, मो. ईजराईल, रीना देवी, सुभाष कुमार सहित कई अन्य वार्ड पार्षद और नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।
