रालोजद अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। यह सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्रालय के स्तर से दी गई है।
इससे पहले बिहार सरकार की तरफ से उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। अब उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए एक श्रेणी ऊपर कर दी गई है।
अब उनके साथ चौबीस घंटे सीआरपीएफ के 6 जवान और एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी रहेंगे। आठ-आठ घंटे की शिफ्ट के हिसाब से करीब 34 जवान उनकी सुरक्षा में लगाए जाएंगे।
घर पर भी 24 घंटे करीब आधा दर्जन सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। बिहार में करीब एक दर्जन विशिष्ट लोगों को राज्य सरकार के स्तर से जेड प्लस और जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह समेत अन्य लोग इसमें शामिल हैं।