भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के छौनिया चौक पर एक ऐतिहासिक अवसर आने वाला है। यहां अमर शहीद रामफल मंडल की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया जाएगा। प्रतिमा के अनावरण के साथ ही इस चौक का नाम बदलकर अब “अमर शहीद रामफल मंडल स्मारक चौक” के नाम से जाना जाएगा। इस संबंध में बिहार सरकार के पूर्व अपर सचिव सह जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेड हसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद रामफल मंडल की स्मृति में यह चौक समर्पित किया जा रहा है। पूरे बिहार में यह दूसरा अवसर होगा जब उनके पैतृक गांव के अलावा किसी अन्य स्थान पर उनकी प्रतिमा स्थापित होगी। नाथनगर विधानसभा के बेलखोरिया पंचायत में आयोजित होने वाला यह समारोह पूरे इलाके के लिए गौरव का विषय है। जेड हसन ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रतिमा का अनावरण नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के उन गुमनाम नायकों को याद करने का भी अवसर है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया।

 

इसी क्रम में भागलपुर में 21 सितंबर को जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से एक **मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता** का भी आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता हबीबपुर थाना के समीप से सुबह सात बजे शुभारंभ होकर पुनः हबीबपुर में ही समाप्त होगी। इस दौड़ में लड़के और लड़कियां दोनों वर्गों के प्रतिभागी शामिल होंगे। जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवा हिस्सा लेने की उम्मीद है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेड हसन ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि खेल से युवा पीढ़ी अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मक सोच प्राप्त करती है। मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन भी इसी कड़ी का हिस्सा है, ताकि जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सके।

 

इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह जदयू नेता शिशुपाल भारती, जिला सचिव नसर आलम, बेलखोरिया पंचायत के मुखिया ब्रजेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अमर शहीद रामफल मंडल की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए यह कदम ऐतिहासिक है और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

 

इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक ओर स्वतंत्रता सेनानी की शहादत को याद किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर खेलों को बढ़ावा देने का संदेश भी पूरे समाज में जाएगा। बेलखोरिया पंचायत और आसपास के लोग इस अवसर को लेकर उत्साहित हैं और प्रतिमा अनावरण के साथ मिनी मैराथन प्रतियोगिता को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *