विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए राजभवन ने वर्ष 2025 की अवकाश तालिका जारी की है। अगले साल के लिए 91 छुट्टियां घोषित की गयी हैं, जिनमें 10 रविवार भी हैं।

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की सहमति प्राप्त करने के बाद राजभवन की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा है कि यह अवकाश तालिका राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में लागू होगी।

शिक्षकों के लिए 21 मई से 20 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। इस तरह गैर शिक्षकेतर कर्मियों के लिए 61 दिनों की छुट्टी रहेगी। वर्ष 2024 से तुलना करें तो इस साल दो छुट्टियां बढ़ी हैं। वर्ष 2024 में 89 छुट्टियां घोषित की गयी थीं, जिनमें 12 रविवार थे। 2025 में होली पर 13 से 15 मार्च तक तीन दिनों की छुट्टी दी गयी है। 16 मार्च को रविवार है, इस तरह होली पर लगातार चार दिनों की छुट्टी का आनंद विवि-महाविद्यालय कर्मी उठा सकेंगे। वहीं, 20 अक्टूबर से 28 तक लगातार नौ दिनों की छुट्टी श्रीकृष्ण सिंह जयंती, दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ के लिए दी गयी है। 19 अक्टूबर को रविवार है, इस तरह लगातार 10 दिनों की छुट्टी रहेगी। क्रिसमस और गुरुगोविंद सिंह जयंती पर 25 से 31 दिसंबर तक सात दिनों की छुट्टी रहेगी। ईद, बकरीद और मुहर्रम पर दो-दो दिनों की छुट्टी दी गयी है। चांद दिखने के अनुसार छुट्टी के दिनों में फेरबदल हो सकती है।

जनवरी महीने में पांच दिन छुट्टी रहेगी

साल के शुरू के दिन एक जनवरी को छुट्टी दी गयी है। इसके बाद छह जनवरी को गुरुगोविंद सिंह, 14 को मकर संक्रांति, 24 को कर्पूरी ठाकुर की जयंती और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी।

इस तरह जनवरी में पांच दिनों की छुट्टी रहेगी। 22 मार्च को शनिवार के दिन बिहार दिवस की छुट्टी दी गयी है। 23 मार्च को रविवार होने के कारण लगातार दो दिनों के अवकाश का लाभ शिक्षकों-कर्मियों को मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *