बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी के सातों मोर्चे की बैठक आयोजित की गई है. आज दूसरे दिन समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पटना में होंगे. वे भाजपा के संयुक्त मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यसमिति के दूसरे और अंतिम दिन समापन समारोह को संबोधित करेंगे. श्री शाह दोपहर 1:30 बजे विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे. इसके बाद वे सीधे मौर्या होटल जायेंगे. 3:30 बजे ज्ञान भवन में राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन सत्र में भाग लेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रविवार को पटना आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान ज्ञान भवन तक कड़ी सुरक्षा रहेगी. बेली रोड, डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर व ज्ञान भवन के आसपास जवानों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा को लेकर 75 मजिस्ट्रेट व 800 पुलिस बल को लगाया गया है. बताया जाता है कि करीब 1.30 बजे विशेष विमान से गृह मंत्री पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उन्हें बेली रोड होते हुए ज्ञान भवन लाया जायेगा.
इससे पहले शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना के ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय ‘संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक’ का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती और जनकल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पित हैं.