सहरसा जिले के मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर पुरानी बाजार निवासी मो. इरशाद आलम के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, इरशाद करीब एक वर्ष से हत्या और अपहरण के मामले में सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार होकर मंडल कारा में बंद था।
बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया। गुरुवार को अचानक उसकी तबीयत फिर से खराब हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने तुरंत उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद मो. इरशाद को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, कैदी की मौत को लेकर जेल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक के परिजन ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

