बिहार संवाद यात्रा के तहत गुरुवार को भागलपुर समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली योजना को लेकर बैठक आयोजित हुई।

इस दौरान जिले के कई अधिकारियों के साथ डीएम ने जल जीवन हरियाली के कई बिंदुओं पर चर्चा कर योजना के कार्यान्वयन के लिए कई दिशा निर्देश भी दिया।

देश के जाने-माने पर्यावरणविद जल पुरुष राजेंद्र सिंह की पहल पर 25 अप्रैल से 27 मई तक चलने वाली बिहार संवाद यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी गंभीर हैं, और इस यात्रा का संयोजक पर्यावरण प्रेमी एवं जल प्रहरी मनोहर मानव है।

वहीं बैठक में डीएम ने लगातार बढ़ती गर्मी, असामयिक वर्षा और  ग्लेशियर के पिघलने के साथ बाढ़ और सूखा की त्रासदी पर भी चर्चा करते हुए कहा कि

जल जीवन हरियाली के तहत जिले में कई तरह के कार्य कराए जा रहे हैं, जबकि नियमित रूप से समय समय पर इसकी समीक्षा की जाती है।

इस दौरान कई तरह की आपदाओं से बचाव और निबटने को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। इधर बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जल जीवन हरियाली समेत कई योजनाओं से सम्बंधित जानकारी भी दी गई।

मौके पर डीडीसी प्रतिभा रानी, तबस्सुम अली, दीपक वर्मा, अजय वर्मा और समाजसेवी दीपक कुमार के अलावा कई पर्यावरण प्रेमी, अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *