एक तरफ आज के युवा जहां मोबाइल के शिकार हो चुके हैं नशे के जाल में धस्ते चले जा रहे हैं वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद और छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के दो युवक अजितेश शर्मा और सौरव देवांगन पूरे भारतवर्ष के युवाओं को “बर्न कैलोरीज नॉट फ्यूल” के सूत्र को लेकर युवाओं बच्चे व बुजुर्गों व महिलाओं को स्वस्थ करने का बीड़ा उठा लिया है,

गौरतलब हो कि “वर्न कैलोरीज नॉट फ्यूल” के संदेश को लेकर अजितेश और सौरव 7 अक्टूबर 2021 को छत्तीसगढ़ से अपनी यात्रा की शुरुआत की, पैदल भारत भ्रमण की यात्रा पर निकले हुए दोनों युवा अभी तक 10 राज्यों की यात्रा पूरी कर चुके हैं, बिहार 11 वा राज्य है जहां वह पैदल यात्रा कर रहे हैं वही अभी 17 राज्यों का सफर बाकी है। अभी तक वह 546 दिनों की यात्रा में 7000 किलोमीटर चल चुके हैं , छत्तीसगढ़ से चलकर उड़ीसा बंगाल सिक्किम असम अरुणाचल प्रदेश नागालैंड मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा मेघालय बंगाल के बाद बिहार की यात्रा प्रारंभ की है,

वही अब पटना होते हुए दोनो झारखंड (रांची )पहुंचेंगे। अपने भारत भ्रमण यात्रा के तहत आज अजितेश और सौरभ भागलपुर पहुंचे, उन्हें अंग की धरती रेशमी शहर भागलपुर काफी पसंद आया। भारत भ्रमण में पैदल यात्रा पर निकले सौरभ ने बताया कि इस यात्रा के दौरान हम लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, कभी रात में ठहरने का तो कभी खाने का, जिसके चलते हमलोग अपने पास छोटा टेंट कुछ खाने का सामान दवाई एवं जरूरत की कुछ सामान्य चीजें लेकर चलते हैं

जिससे हमलोगों की यात्रा में परेशानियों का सामना ना करना पड़े साथ ही सौरभ के दोस्त अजितेश ने बताया हमलोगों को किसी तरह की कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है हमलोग अपने खर्च पर भारत भ्रमण यात्रा पर निकले हैं और उन लोगों को “बर्न कैलोरीज नोट फ्यूल” का संदेश देते हुए आगे बढ़ रहे हैं, कहीं कोई मिलते हैं तो खाना खिला देते हैं कहीं कोई मिलते हैं तो कुछ पारितोषिक स्वरूप दे देते हैं,

हमारा मुख्य उद्देश्य है भारतवर्ष के युवा आज के इस चकाचौंध इंटरनेट के जमाने में सिर्फ मोबाइल में ना रहे और ना ही नशे के आदी हो जाएं जिससे पूरा देश बर्बादी के शिखर पर पहुंचे, हमारा सपना है देश स्वस्थ और स्वच्छ रहे साथ ही यहां के सभी लोग पूर्णरूपेण स्वस्थ रहें तभी हमारा देश और तेज गति से विकास की ओर बढ़ेगा।


बता दें कि सौरव और अजितेश एक बहुत अच्छे थिएटर कलाकार हैं दोनों ने इंदिरा कला संगीत महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है वही लॉकडाउन में उन्होंने भारत भ्रमण करने का मन बनाया और पैदल ही निकल पड़े भारत भ्रमण में ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *