पुलिस जिला नवगछिया गौशाला रोड पर एक टोटो के धक्के से मोटरसाईकिल पर सवार दो लोग घायल हो गए. घायलों में गोपालपुर के गोढ़ीयारी निवासी सुबोध पंडित और उसका भाई कृष्णा कुमार है.
दोनों घायलों को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज किया गया. मोटरसाइकिल साइकिल चालक ने बताया कि वह अपने भाई लो स्टेशन से लेकर घर जा रहे थे.
गौशाला रोड पर सामने से आ रहे एक टोटो ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का दे मारा. टोटो चालक टोटो चलाते समय मोबाइल से बात कर रहा था.