गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह विवाद काफी समय से चला आ रहा था, लेकिन सोमवार को स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो गई और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।

घटना में घायल हुए पिन्टू कुमार साह, पिता स्व. कपिलदेव साह, और मनोज साह, पिता स्व. भसावन साह को परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपालपुर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

घायलों के परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही जीतो मंडल, फूदो मंडल (दोनों पिता स्व. सून्नर मंडल), टैनू मंडल और मांगन मंडल (दोनों पिता जीतो मंडल) ने राइफल तथा अन्य हथियारों के बट से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। परिजनों के अनुसार घटना के दौरान फायरिंग भी की गई, जिससे गांव में दहशत फैल गई।

परिजनों ने बताया कि फायरिंग और मारपीट की सूचना गोपालपुर थाना पुलिस को तुरंत दे दी गई थी, लेकिन पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ गई। घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया में है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में जमीन को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति बनती रहती है, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं होने से ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस इस घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करने की तैयारी कर रही है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए लोगों में भय और रोष दोनों व्याप्त हैं। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि जल्द कार्रवाई कर वातावरण को शांत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *