बरारी के बियाडा में अग्निशमन की दो यूनिट जल्द खुलेगी। बरारी में टीसीएस कैंपस के बगल से गई जमीन दी गई है।
करीब 10 हजार वर्गफीट में दोनों यूनिट बनेगी।
दोनों यूनिट के लिए गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने इस पर होने वाले खर्च के तकनीकी प्राक्कलन 384.183 लाख (3.84 करोड़) रुपये की स्वीकृति दी है।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि यहां जी-3 स्ट्रक्चर और फायर हाइड्रेंट और अंडरग्राउंड आरसीसी टैंक के लिए 10 हजार वर्गफीट में बिल्डिंग बनेगी।
इसके ग्राउंड फ्लोर पर चार गाड़ियां खड़ी करने के अलावा उसके मेंटेनेंस, पानी भरने की जगह आदि बनाई जाएगी।
जबकि फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर आवासीय परिसर होगा। उन्होंने बताया कि दोनों यूनिट 14 माह के अंदर बनाने का निर्देश मिला है।
उन्होंने बताया कि खिरनी घाट में और मुजाहिदपुर में भी अग्निशमन यूनिट बनेगी।
यहां जमीन का चयन अब तक नहीं हो पाया है। मोतिहारी के पकड़ीदयाल व चकिया में दो-दो यूनिट और गया के टिकारी में दो यूनिट के निर्माण की स्वीकृति दी है।