भागलपुर । इंटर की परीक्ष में सोमवार को टीएनबी कॉलेज में दो परीक्षार्थी ब्लूटूथ लगाये पकड़े गए। यहां से कुल चार नकलची और एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। टीएनबी कॉलेज में सोमवार को इंटर की परीक्षा में बायोलॉजी की परीक्षा थी। एक छात्र अपने आप से बात करते कुछ लिख रहा था।

वीक्षकों ने शक पर पूछताछ की तो वह कान से कुछ निकालकर बाहर फेंक दिया। जांच की गई तो उसके बनियान में टेप से साटा एक डिवाइस लगा था। जांच में एक अन्य छात्र के पास भी एक ब्लूटूथ और उसी तरह का एक डिवाइस भी मिला। ये दोनों सबौर कॉलेज के छात्र थे। इसके अलावा दो और छात्र नकल करते हुये धरे गये। वहीं एक अन्य परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था। इस तरह सभी पांच निलंबित परीक्षार्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

इंटरमीडियट परीक्षा में 49 अनुपस्थित, कहलगांव। 

इंटरमीडियट परीक्षा में सोमवार को कहलगांव के 6 परीक्षा केन्द्रो पर कुल 49 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। केन्द्राधीक्षको से प्राप्त सूचना के आधार पर कहलगांव के शारदा पाठशाला परीक्षा केन्द्र पर दोनो पाली में 5 परीक्षार्थी ने अपनी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

दूसरे के बदले में परीक्षा देती तीन लड़कियां पकड़ी गईं

नाथनगर। कबीरपुर स्थित बोल्डविन चाइल्ड स्कूल में इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवे दिन सोमवार को प्रथम पाली में एक और दूसरी पाली में दो लड़कियों को दूसरी छात्रा के बदले में परीक्षा देते वीक्षक ने पकड़ा। केंद्राधीक्षक ने तीनों लड़कियों को परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों के सुपुर्द कर दिया। तीनों लड़कियों को गिरफ्तार कर ललमटिया थाना को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं एक छात्रा को नकल करते पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपितों में सुल्तानगंज बैकुंठपुर गांव की एक, मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र के फुलका गांव की एक और बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव की एक लड़की शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *