आज से डाक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति एनएफपीई, एफएनपीओ एवं ग्रामीण डाक सेवा भागलपुर प्रमंडल भागलपुर द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट हो पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कर्मचारी का नियमित बहाली करने एवं बकाया डीए एपीजे का भुगतान करने को लेकर केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर डाक कर्मचारियों का दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल जारी है।
मीडिया से बात करते हुए डाक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति भागलपुर के सदस्यों का कहना है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे, यह प्रदर्शन और भी उग्र होगा। वर्तमान सरकार हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है यह कहीं से सही नहीं है।
कार्यक्रम में प्रमंडलीय सचिव अजय आजाद ,अध्यक्ष ग्रामीण डाक सेवक संघ विनोद कुमार, प्रमंडलीय सचिव सह क्षेत्रीय सचिव मनोज झा, प्रमंडलीय सचिव मनोज कापरी ,क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद मिनसार आलम ,मुकेश अग्रवाल, दीपक कुमार सिंह, पंकज यादव के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।