पुलिस मुख्यालय ने मुख्यमंत्री आवास के समक्ष गुरुवार को हुई घटना के बाद पटना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को सुबह टहलने के दौरान पुलिस गश्ती सख्त करने का निर्देश दिया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, पटना को निर्देश दिया गया है कि सुबह की सैर के दौरान पुलिस की नियमित गश्ती सुनिश्चित की जाए।
साथ ही, सुबह में खाली सड़कें देखकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों के विरुद्ध जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि पूर्व में भी सुबह की सैर के दौरान कई महिलाओं के साथ अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया गया है और उनकी कान की बाली या सोने का चेन झपट लिया जाता है। मोबाइल की लूट भी पुलिस के लिए एक सिरदर्द बन चुकी है।
बोरिंग रोड में एक महिला से चेन लूटकर भाग रहे दो अपराधी सुबह की सैर करने सर्कुलर रोड में निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरे में घुस गये।
यह वाक्या गुरुवार की सुबह छह बजकर 40 मिनट पर हुआ। बाइक सवार दो अपराधी पैदल पथ के करीब पहुंच गये, जहां सीएम मौजूद थे। यह देख वहां सुरक्षा व्यवस्था में लगे एसएसजी के जवानों के बीच हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिसकर्मियों और एसएसजी के जवानों ने दोनों बाइक सवारों को खदेड़ा तो वे जमीन पर गिर गए। इसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया। पलक झपकते ही जवानों ने दोनों को अपनी गिरफ्त में लेकर उनकी तलाशी ली।
बाद में दोनों को सचिवालय थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। इधर, मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे में बाइक सवारों के घुसने की खबर मिलते ही एसएसपी राजीव मिश्र सहित कई बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ने पकड़े गए बाइक सवारों की जांच की तो पता चला कि वे चेन लुटेरे हैं। दोनों मसौढ़ी के रहने वाले हैं। आरोपितों ने खुद को नाबालिग बताया है। पुलिस इसका सत्यापन कर रही है।
फल खरीद रही थी महिला तभी झपटी चेन
बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके के राय जी की गली में रहने वाली शशि सिन्हा (35) सुबह टहलने निकली थीं। इस दौरान कॉलोनी में ही वह ठेले वाले से फल खरीदने लगीं। इतने में करीब 547 बजे बाइक सवार तीन बदमाश आए और उनके गले से चेन झपट भाग निकले। महिला ने एसकेपुरी थाने में शिकायत दर्ज करवायी। उधर, बाइक सवार तीनों आरोपितों में एक बीच रास्ते में ही चेन लेकर उतर गया, जबकि दो सर्कुलर रोड की ओर निकल गये।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260