पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। इसी कड़ी में हाल ही में करतारपुर कॉरिडोर पर दो भाई 74 साल बाद मिले हैं। इनके मिलने की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक भाई बंटवारे के बाद भारत में बस गए थे और दूसरे भाई पाकिस्तान में बस गए थे।
दरअसल, पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी एआरवाई न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 80 साल के मुहम्मद सिद्दीक पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में रहते हैं। वे बंटवारे के वक्त अपने परिवार से अलग हो गए थे। उनके भाई हबीब उर्फ शेला भारत के पंजाब में रहते हैं। लेकिन हाल ही में इन दोनों भाइयों का मिलन 74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर में हुआ है।
बताया जा रहा है कि लोगों की बातचीत के दौरान ही दोनों भाइयों ने एक दूसरे को पहचाना। इनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे एक दूसरे से मिल रहे हैं और खुशी के मारे भावुक होकर रो रहे हैं। दोनों भाइयों ने वादा किया कि वे दोनों जब भी कॉरिडोर आएंगे तो एक दूसरे से मिलते रहेंगे। करतारपुर कॉरिडोर में इतने लंबे अरसे बाद एक दूसरे से मिलकर वे खुश नजर आए।
यह पहला मौका नहीं है जब करतारपुर कॉरिडोर में ऐसा नजारा सामने आया है। पिछले साल भी यहां दो बिछड़े दोस्त कई दशकों बाद मिल पाए थे। भारत के सरदार गोपाल सिंह अपने बचपन के दोस्त मोहम्मद बशीर से मिले थे। फिलहाल इस समय इन दोनों भाइयों के मिलन का वीडियो वायरल हो रहा है, लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।