सहरसा जिले में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 08 और 09 दिसंबर 2025 को कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सौर बाजार स्थित काँप बाजार शिव मंदिर प्रांगण इस दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का केंद्र बनेगा, जहाँ तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ली है। रोशनी, सुरक्षा, मंच सज्जा, पार्किंग और दर्शकों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।

 

महोत्सव के पहले दिन यानी 08 दिसंबर को दर्शकों के लिए लोक-संगीत का विशेष संध्या आयोजन होगा। बिहार के प्रसिद्ध लोकगीत गायक अमर आनंद अपनी मधुर आवाज़ में मिथिला व भोजपुरी की लोकधुनों से माहौल को सरस करेंगे। उनके साथ लोकप्रिय गायक प्रियराज भी मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे कार्यक्रम में पारंपरिक और आधुनिक लोक-सुरों का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त कोलकाता और अन्य राज्यों की आकर्षक झांकी नृत्य प्रस्तुतियाँ भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचेंगी। स्थानीय कलाकारों के लिए भी विशेष मंच प्रदान किया गया है, ताकि क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके।

 

दूसरे दिन यानी 09 दिसंबर को महोत्सव और भी रंगीन होने वाला है। नई दिल्ली की चर्चित गायिका सुश्री श्रीस्टि श्रुति अपनी शानदार गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी। उनके साथ उभरती हुई प्रतिभा अनुष्का साक्षी भी अपनी प्रस्तुति देंगी, जो युवा दर्शकों के बीच खास आकर्षण का केंद्र रहेंगे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में भोजपुरी लोक संगीत की जानी-मानी गायिका नंदिनी द्वेदी अपनी दमदार प्रस्तुति से महोत्सव का समापन करेंगी। उनकी लोकधुनें और भोजपुरी तानें दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देंगी।

 

दो दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव सहरसा की सांस्कृतिक पहचान को नए आयाम देने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं को एक साथ जोड़ने का कार्य करेगा। जिला प्रशासन ने लोगों से अधिकाधिक संख्या में पहुँचकर इस सांस्कृतिक उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *