बेगूसराय में ट्रक ने तीन बारातियों को कुचल दिया. बताया जाता है कि तीनों युवक मोटरसाइकिल से सवार होकर सिंघिया घाट से शादी समारोह में शामिल होकर बेगमसराय लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने झमतिया ढाला स्थित एनएच 28 पर तीनों को रौंद दिया.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवक को रौंद दिया. जिसमें दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि एक अन्य की हालत चिंताजनक बनी हुई है. तीनों युवक बारात से लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया ढाला स्थित एनएच 28 के पास की है. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही बछवारा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ट्रक से कुचलकर दो बाइक सवार की मौत: मृतक व्यक्ति की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के बेगमसराय के रहने वाले मोहम्मद नूर आलम के बेटे मोहम्मद जुबेर और तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर के रहने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्मद सोनू के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि तीनों युवक मोटरसाइकिल से सवार होकर सिंघिया घाट से शादी समारोह में शामिल होकर बेगमसराय लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने झमतिया ढाला स्थित एनएच 28 पर तीनों को रौंद दिया. जिससे दो युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. उसे बेगूसराय में भर्ती कराया गया है.
“बेगमसराय से सिंघिया बारात गई थी. वापसी में झमतिया ढाला-मल्लिक चौक ढाला पर जो गाड़ी की दुर्घटना हो गई. हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक आदमी को बेगूसराय में भर्ती कराया गया. उसकी स्तिथि गंभीर है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है”- बिरजु कुमार, स्थानीय निवासी