देश में आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में जगह-जगह तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं अमृत महोत्सव के अवसर पर सहरसा जिला में भी उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सहरसा के द्वारा तिरंगा यात्रा अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक राज के अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय से निकले इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी ,अधिवक्ता ,एनसीसी कैडेट एवं आम लोग शामिल रहे। आजादी के अमृत महोत्सव पर इस तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि लोग 13 से 15 तक तिरंगा अभियान में शामिल होकर अपने राष्ट्रीय झंडे के प्रति प्रेम और सम्मान बरकरार रखें। यह कार्यक्रम देश को देश भक्ति के रंग में रंगने का ऐतिहासिक अभियान है। इस मौके पर अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम शिवकुमार, अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय विकास कुमार सिंह, अपर सत्र न्यायाधीश अभय श्रीवास्तव, सीजेएम अमित कुमार, एसीजेएम चंदन वर्मा,सब जज नितेश कुमार झा आदि न्यायिक अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस साल भारत 15 अगस्त को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था। आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं। इस राष्ट्रीय त्योहार को हम लोग बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाते हैं। इस दिन हम उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति का सम्मान करते हैं जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में हर प्रमुख संस्थान में भाषण दिए जाते हैं। स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों आदि में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जहां देशभक्ति से ओतप्रोत गीत बजाए जाते हैं और लोग भाषण देते हैं।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *