एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सहित बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 70 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अलग-अलग अधिसूचना के अनुसार ये तबादले किये गए।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार सीएच को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक प्रशांत कुमार के पास सामाजिक सुरक्षा के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है।
वहीं, अब सरकार ने उन्हें मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के तहत संचालित बिहार विकास मिशन के महाप्रबंधक की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। वहीं, उप सचिव स्तर के बिप्रसे के 70 अधिकारियों को एक से दूसरे स्थान पर भेजा गया है।
भारती राज को नालंदा, राजगीर का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी (एसपीजीआरओ), पूजा कुमारी को पटना में एवं रत्ना प्रियदर्शिनी को औरंगाबाद में वरीय उप समाहर्ता, प्रशांत अभिषेक को गोपालगंज सदर, प्रियंका सिन्हा को हथुआ, गोपालगंज, विश्वजीत कुमार को एसपीजीआरओ, टेकारी, गया, अंशु कुमारी को गया एवं अमृता ओशो को सासाराम, रोहतास में वरीय उप समाहर्ता, नवाजिश अख्तर को ओएसडी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना, अर्शी शाहिन को पटना, डॉ. राज कुमार सिन्हा को नवादा सदर, सोनाली को मसौढ़ी, पटना, नीलम कुमारी को पटना सदर का एसजीपीआरओ, सुमन कुमार को ओएसडी, ग्रामीण विकास विभाग, पटना, रविंद्र नाथ गुप्ता उप सचिव, वित्त विभाग, पटना, मोनिका ठाकुर को ओएसडी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, पटना, विनोद कुमार को जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, अरवल, अमृता प्रीतम को ओएसडी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना, श्वेता प्रियदर्शी परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता, औरंगाबाद एवं आरूप को ओएसडी, शिक्षा विभाग, पटना के पद पर तैनात किया गया है।
अरुण कुमार सिंह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संयुक्त सचिव, जयप्रकाश नारायण अपर समाहर्ता सह डीपीजीआरओ औरंगाबाद, राजेश कुमार अपर समाहर्ता सह डीपीजीआरओ, कैमूर, भभुआ, मनीष कुमार को एसपीजीआरओ, अरवल, अनुराग कौशल सिंह एवं चितरंजन प्रसाद को विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना, एवं सीमा कुमारी को सीवान का जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मनोज कुमार चौधरी को सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, पटना, अविनाश कुमार को एसपीजीआरओ, पीरो, भोजपुर, अंजय कुमार राय को ओएसडी, राज्य महादलित आयोग, पटना, सोनी कुमारी को ओएसडी विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, पटना, अजीव वत्सराज को सहायक निदेशक, भू-अर्जन निदेशालय, पटना एवं अतिरिक्त प्रभार, उप सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना, मंजू प्रसाद को ओएसडी, ग्रामीण विकास विभाग, पटना, मनीष कुमार को डीसीएलआर, दानापुर, पटना, उपेंद्र सिंह को डीसीएलआर राजगीर, नालंदा, दीप शिखा को डीसीएलआर, दाउदनगर, औरंगाबाद, शहला मुस्तफा को डीसीएलआर, मढ़ौरा, सारण, सुषमा कुमारी को ओएसडी, शिक्षा विभाग, पटना, विश्वजीत हेनरी को विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग में तैनात किया गया है।