गोपालपुर. बीआरसी में बीइओ विजय कुमार झा व बीआरपी रंजीत कुमार मालाकार ने संकुल संचालकों को पीएम पोषण योजना के सफल संचालन को लेकर प्रशिक्षण दिया.
सैदपुर संकुल संचालक सह आदर्श मध्य विद्यालय सैदपुर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, तिरासी के रूपेश कुमार, पचगछिया के उमेश सिंह ने प्रशिक्षण में भाग लिया.
जिले में कुपोषित बच्चों के पोषण के लिए योजना चला रही है, बावजूद जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. इसके लिए समय-समय पर बीआरसी में प्रशिक्षण दिया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
अब संकुल संचालकों को प्रशिक्षण दे योजना को सफल बनाने में अधिकारी लग गये हैं.