केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा के निर्देशन में भागलपुर सहोदया एवं विद्या भारती के संयुक्त तत्वावधान में आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर में इन – हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत शिक्षकों को ब्लूम टेक्सोनोमी (शिक्षा के अन्तर्गत ‘सीखने के उद्देश्यों’ के वर्गीकरण से सम्बन्धित ) विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इन-हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भागलपुर सहोदया से जुड़े जिले के सभी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की सहभागिता हुई ।
प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन दीक्षा थी । ज्ञात हो कि इस इन -हाउस प्रशिक्षण में जिले के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की सहभागिता ऑनलाइन माध्यम से भी सहभागिता हुई। प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रतिभागी शिक्षक को भागलपुर सहोदया के पोर्टल से प्रशिक्षण के विषय से संबंधित प्रश्नो के उत्तर एवं फीडबैक देने के पश्चात सहभागिता का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य सह भागलपुर सहोदया के अध्यक्ष अनंत कुमार सिन्हा ने बताया की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशन में किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण की अनिवार्यता सभी के लिए रखी गई है। इन- हाउस प्रशिक्षण में आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर ,आनंद पब्लिक स्कूल, नवयुग विद्यालय ,रामकृष्ण विद्या मंदिर हाई स्कूल ,ओपन माइंड्स ,दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल ,आर्य मिशन ग्लोबल स्कूल ,हैप्पी वैली स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर ,मुंगेर न्यू एरा पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, बाल भारती विद्यालय, कोलंबस इंग्लिश अकैडमी ,हिमालयन अकैडमी, गुरुकृपा अकैडमी ,संत पौल स्कूल ,आर्य मिशन ग्लोबल स्कूल, हैप्पी वैली स्कूल सहित कुल 19 विद्यालयों की सहभागिता हुई। कार्यक्रम का संयोजन भागलपुर सहोदया के एसटीएनसी प्रशांत कुमार ने किया।