भागलपुर आज माँ आनंदी संस्था के सदस्यों के द्वारा सबौर स्थित बाबूपुर में “प्रशिक्षण परिभ्रमण शिविर “लगाया गया। प्रशिक्षण परिभ्रमण सर्वेक्षण शिविर ट्रेनिंग के द्वारा उन महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया जिनको आज से कुछ महीने पहले आत्म निर्भर बनाने हेतु विभिन्न प्रकार की सामग्री जैसे – सत्तू स्टोल , चाय स्टोल , सिलाई मशीन , बड़ी के लिए व्यवसाय दिया गया ,साथ ही साथ अवलोकन भी किया गया और अब उनके द्वारा बनाए हुए सामग्री को संस्था के द्वारा ख़रीदी जाएगी और उसे बाज़ार तक पहुँचाकर ग्रामीण परिवेस में रह रहे महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जाएगा ।
वही संस्थान की संस्था की प्रिया सोनी ने कहा हमारी संस्था महिलाओं के लिए निरंतर कार्य कर रही है और उस स्वरोजगार के तहत उन्हें एक कुशल उद्यमी बनाने का कार्य कर रही है साथ ही साथ आत्मनिर्भर भी बनाने का काम कर रही है उसी बाबत हमारी संस्थान की ओर से उन्हें कुछ राशि दी गई थी महिलाएं किस तरह कार्य कर रही हैं उसे देखने को लेकर आज एक मुहिम चलाई गई इस प्रशिक्षण परिभ्रमण शिविर में महिलाओं को कई बातों पर ध्यान आकृष्ट किया गया जिससे वह अपने व्यवसाय को और बढ़ा सके और धन अर्जित कर सके।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260
