सहरसा । सहरसा से भागलपुर के लिए डेमू या मेमू ट्रेन का परिचालन शीघ्र हो सकता है। इसको लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके लिए वाशिंग पिट और स्टेशन से फिजिबिलिटी मांगी गई थी। वाशिंग पिट और स्टेशन प्रबंधन ने ट्रेन चलाने पर सहमति दे दी है।
वहीं सहरसा-फारबिसगंज के बीच रेल परिचालन शुरू होते ही कोसी और सीमांचल को कई ट्रेनों की सौगात मिलेगी। जोगबनी से वाया फारबिसगंज सहरसा के लिए नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है।
इसी तरह जोगबनी से फारबिसगंज, सुपौल, सहरसा होते पटना तक के लिए ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव है। वहीं सहरसा से ललितग्राम और दरभंगा से रात में झंझारपुर तक जाने वाली ट्रेनों का विस्तार फारबिसगंज तक करने के लिए भी रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है।
समस्तीपुर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि रेलवे बोर्ड से तिथि आते ही सहरसा से फारबिसगंज तक ट्रेन परिचालन शुरू हो जायेगा। सहरसा से ललितग्राम और दरभंगा से झंझारपुर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को फारबिसगंज तक चलाये जाने का प्रस्ताव है।