भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल स्थित एनएच-31 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार बाइक का अचानक नियंत्रण बिगड़ जाने से हुए इस हादसे में चार साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके मां-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब पूरा परिवार बाइक से कहीं जा रहा था।
मृतक मासूम की पहचान नदी थाना क्षेत्र निवासी चिंतन कुमार के चार वर्षीय बेटे सुशांत कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे मासूम सुशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि बच्चे ने माता-पिता के सामने ही दम तोड़ दिया। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
हादसे में बाइक चला रहे चिंतन कुमार और उनकी पत्नी रेणु देवी भी बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए घायल दंपती को सड़क से उठाया और एंबुलेंस की मदद से नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों की देखरेख में दोनों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार दंपती की हालत गंभीर लेकिन फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घायल दंपती को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया पूरी कराई और मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी। अस्पताल प्रशासन द्वारा घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।
उधर, मासूम सुशांत कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने एनएच-31 पर तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सड़क पर सावधानी और यातायात नियमों के पालन की जरूरत को उजागर कर दिया है।
