भागलपुर । सबौर र्ग्रिड में मेंटेनेंस का काम होने के कारण गुरुवार को लगभग पूरे शहर की बिजली आपूर्ति पूरे दिन बंद रहेगी। सुबह 9 बजे से मेंटेनेंस का काम शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा।
मेंटेनेंस का काम बुधवार से ही शुरू हो गया है।
बुधवार को भी भीखनपुर और सबौर सबस्टेशन की बिजली दो घंटे बंद रखी गई थी। ट्रांसमिशन विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर मोहन कुमार के अनुसार गुरुवार को छह पावर सब स्टेशनों की बिजली सुबह 9.30 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रखी जायेगी।
इसमें सेंट्रल जेल, बरारी, मायागंज, बीजेपी-2, गोराडीह, मेडिकल कॉलेज व सीएस-2 पावर सब स्टेशन शामिल है। ग्रिड से केवल बीजेपी-1 एवं सीएस-1 पावर सब स्टेशन को बिजली मिलेगी। बीजेपी-1 से बीजेपी-2 को एवं सीएस-1 से सीएस-2 पावर सब स्टेशन को बिजली दी जा सकेगी।
ताकि इसके फीडरों के जरिये संबंधित इलाके में आपूर्ति की जा सके। लेकिन, इन पावर सबस्टेशनों के बंद रहने से तिलकामांझी, जीरोमाइल, सुर्खिकाल, मायागंज, आदमपुर, घंटाघर, बरारी समेत दक्षिणी क्षेत्र के कई मोहल्ले के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा।
