सावन की सातवीं सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है।

मंदिरों के पट अहले सुबह तीन व चार बजे खुल जाएंगे। बूढ़ानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, भूतनाथ मंदिर, बाबा कुपेश्वरनाथ मंदिर, बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर, गोपेश्वरनाथ मंदिर आदि शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। खासकर बूढ़ानाथ मंदिर को हरे थीम पर सजाया गया है।

यहां चारों ओर रंग-बिरंगे फूल लगाए जा रहे हैं। प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि मलमास खत्म होने के कारण मंदिर में काफी भीड़ रहेगी।

इसीलिए पुलिस की व्यवस्था की गयी। सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जायेगी। सरकारी पूजा के बाद मंदिर अहले सुबह चार बजे खुल जायेगा। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई है। पंडित ऋषिकेश पांडेय के नेतृत्व में फूलों से बाबा का शृंगार होगा।

वहीं साहेबगंज स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर अहले सुबह तीन बजे खुल जायेगा। शिवभक्त राहुल पचेरीवाला ने बताया कि संध्या के समय बाबा का शृंगार 51 किलो फूलों से होगा। यहां सुबह में महिला व पुरुषों को अलग-अलग कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना कराई जायेगी।

भोलानाथ पुल के नीचे गंदे पानी होकर गुजरे कांवरिये

भोलानाथ पुल के नीचे रविवार को गंदे पानी होकर कांवरियों को गुजरना पड़ा। दरअसल शनिवार की शाम को यहां नाला ओवर फ्लो होने के कारण पुल के नीचे नाले का पानी भर गया था। सुबह नगर निगम के कर्मचारियों ने डिसेल्टिंग मशीन लगाकर पानी को निकाला।

लेकिन मशीन से पानी को पूरी तरह नहीं सुखाया जा सका। जब पानी कम बच जाता है तो मजदूर उसको निकालते हैं। रविवार को छुट्टी रहने के कारण मजदूर नहीं आए और इस कारण पुल के नीचे से पूरा पानी नहीं निकल सका।

विभिन्न संगठनों ने कांवरियों की सेवा की

लायन्स क्लब इंटरनेशनल के सदस्यों ने रविवार को भागलपुर-जगदीशपुर मार्ग के पास कांवरिया डाक बम सेवा शिविर लगाया। डिस्ट्रिक्ट सर्विस कॉर्डिनेटर डॉ. पंकज टण्डन ने कहा कि भक्तों के बीच फल, जल, नींबू व शरबत का वितरण किया गया।

वहीं मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर सिद्धि शाखा ने पिस्ता चौक पर कांवरियों की सेवा की। अध्यक्ष अर्चना मावंडिया ने बताया कि ठंडा तेल, केला, पानी आदि का बोतल डाकबम व साधारण कांवरिया को दिया गया।

शिवशक्ति मंदिर में जागरण का होगा आयोजन

आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में भी सातवीं सोमवारी पर शिव जागरण का आयोजन किया जायेगा। इसमें विभिन्न जगहों से कलाकार आयेंगे।

गायिका अनुपमा यादव की भी प्रस्तुति रहेगी। महंत अरुण बाबा के नेतृत्व में सवा लाख बेलपत्र, कमल व गुलाब के फूल, दूध, दही, पंचामृत से बाबा का शृंगार होगा।

मंदिर से जुड़े दिनेश मंडल ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। वहीं गोशाला प्रांगण स्थित गोपेश्वर नाथ मंदिर में बाबा का शृंगार 11 सौ दीपक से होगा। पंडित सोमनाथ शर्मा ने बताया कि पूजा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

शहर के कई गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की रही भीड़

मलमास खत्म होने के साथ ही सातवीं सोमवारी पर शिवभक्तों की भीड़ गंगा तट पर उमड़ रही। यहां पूजन सामग्री की कई दुकानें खुल गयी थीं।

सुबह से लेकर देर रात तक बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, खंजरपुर आदि घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ थी। दुमका, हसंडीहा, पोड़ैयाघाट, महादेवगंज, नौनीहाट, लश्करी, बाराहाट, बौंसी, पुनसिया, बैजानी, बांका आदि जगहों से डाक बम व साधारण कांवरिये यहां जल उठाने पहुंचे थे।

दोपहर में घाटों में स्नान कर जल उठाये और बासुकीनाथ, गोनूधाम, ज्येष्ठगौरनाथ, धन्नु-मन्नुधाम, शिवपुर मंदिर आदि के लिए प्रस्थान किए। रास्ते भर डीजे की धुन पर कांवरिये थिरकते दिखे।

हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।

हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *