भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के द्वारा 13 वा दिन भी जारी रहा है भागलपुर मांगे एयरपोर्ट ,भागलपुर मांगे हवाई जहाज

भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के द्वारा आज 13वा दिन भी भागलपुर मांगे एयरपोर्ट, भागलपुर मांगे हवाई जहाज का नारा गूंजता रहा। भागलपुर से हवाई सेवा चालू हो इसको लेकर मुहिम अब तेज हो गई है ।आज दीपनारायण सिंह घंटाघर चौक पर भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति ने धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रखा है। धरना प्रदर्शन में हस्ताक्षर अभियान, कैंडल मार्च ,मशाल जुलूस, गीत संगीत नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस प्रदर्शन के माध्यम से लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि इस संस्थान से जुड़कर हवाई सेवा को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन और सरकार से जोरदार अपील करें। आज भागलपुर के सांसद अजय मंडल और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा प्रदर्शन में शिरकत किए और दोनों ने उम्मीद दिलाया कि मैं इस बातों को आगे तक पहुंच जाऊंगा और उम्मीद है जल्द भागलपुर से लोग हवाई सेवा का आनंद ले सकेंगे।

सांसद ने कहा अगर हवाई जहाज भागलपुर से उड़ेगा तो मेरे नाम से उड़ेगा। प्रदर्शनकारियों से सांसद ने अनुरोध किया कि यह प्रदर्शन बंद किया जाए और भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के कुछ सदस्यों को लेकर मैं इस बातों को आगे रखूंगा। दूसरी और विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मैंने हवाई सेवा के लिए कई बार सदन में भी आवाज उठाई ।

उम्मीद है जल्द हवाई सेवा का आनंद भागलपुर वासियों को मिल पाएगा।वही भागलपुर एयरपोर्ट सेवा समिति के संयोजक कमल जायसवाल और सह संयोजक डॉ आनंद कुमार मिश्रा के अलावे दर्जनों वरिष्ठ समाजसेवी ,चिकित्सक, शिक्षाविद समर्थको ने कहा जब तक हमलोगों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग यह धरना प्रदर्शन नहीं तोडेंगे, यह निरंतर चलता रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *