रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
DM, कौशल कुमार, ने बताया की SDM, एस जेड हसन, सहित त्रिवेणीगंज प्रखंड के सभी अधिकारी-CO, दिनेश प्रसाद, BDO, श्रीमती आशा कुमारी,BPRO, रूपेश कुमार राय, मनरेगा-PO, बिजय कुमार नीलम, पंचायत सचिव, प्रधानमंत्री आवास सहायक, कार्यपालक सहायक,अन्य सभी के साथ बैठक कर कार्य को गति देने के लिए की गई।
साथ हीं जल्द कार्य को निपटारा करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए।
साथ हीं-154- भूमिहीन गरीब लाभुकों को सरकार द्वारा जारी-60,000,रुपया देकर जमीन उपलब्ध करा प्रधानमंत्री आवास देना है।
वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत जो परिवाहन उपलब्ध कराया गया है।
उसमें कुछ लाभुकों के द्वारा अबतक नहीं लिया गया है।
जो भी लाभुक के नाम से परिवाहन उपलब्ध कराया गया है।
एक सप्ताह तक नहीं लेने पर रदद् कर दी जाएगी।
ये मौका दूसरे लाभुकों को दी जाएगी।
वहीं चल रहे कार्य की मोनेटरिंग अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे।