नवगछिया भूमि विवाद मामले के निपटारे में तेजी लाने के उद्देश्य से नवगछिया अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ उत्तम कुमार के नेतृत्व में सभी थानाध्यक्षों, थाने में पदस्थापित सभी पुलिस कर्मियों और सभी अंचलाधिकारियों और राजस्व पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूदगी देखी गयी.

एसडीओ ने बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी थानों और अंचलों में पांच ऐसे भूमि विवाद के मामले का चयन करें, जो संवेदनशील हो जिसमें भविष्य में बड़ी घटना हो जाने की संभवना हो. ऐसे मामलों की सुनवाई अनुमंडल कार्यालय में की जायेगी और निपटारे का प्रयास किया जायेगा.

हर अंचलों और थानों में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन होता है. जनता दरबार में निष्पादित हुए मामलों को भू समाधान पोर्टल पर किया जाना है. एसडीओ ने कहा कि पोर्टल पर अनुमंडल के मामलों की इंट्री काफी कम थी, जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया. पुराने मामले जिनका निष्पादन हो गया है, वैसे मामलों की इंट्री अवश्य कर लें, ताकि जो काम हो रहा है, वह सार्वजनिक और पारदर्शी हो जाय.

एसडीपीओ ने कहा कि भूमि विवाद के मामलों में समय से पहले दोनों पक्षों को आमने सामने कर निपटारे का प्रयास किया जाता है. भूमि विवाद के मामलों का किस तरह से निपटारा करना है, यह भी बैठक में बताया गया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *