देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंता के विषय बने हुए हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिला है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक शाम 4.30 बजे होगी।

इस बैठक में कोरोना की स्थितियों पर पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक में ओमीक्रोन वैरिएंट के चलते बढ़ रहे कोविड मामलों के मद्देनजर तैयारियों पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। इसके अलावा पीएम मोदी ने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को लेकर चल रही तैयारियों पर जोर दिया।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,94,720 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है, जिनमें 4,868 मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं। बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9,55,319 पहुंच गई है, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है। साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है।

ओमीक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,281 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *