जमशेदपुर । टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस की जेनरल बोगी में रविवार दोपहर एक बजे सीट को लेकर यात्रियों के बीच हुई मारपीट के बाद कुछलोगों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड़ स्टेशन के समीप एक यात्री को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। इससे उस यात्री की दूसरी लाइन पर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।
फेंके जाने के दौरान उस यात्री ने गेट पर खड़े दूसरे यात्री को बचने के लिए पकड़ लिया। इससे दूसरा यात्री भी चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सोनुवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की अबतक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृत यात्री ने सफेद शर्ट और बैगनी पैंट पहन रखा था। उसके पांव में जूते भी थे।
