बिहार के अलग-अलग दो जिलों से बड़ी घटनाएं सामने आयी है. जहां भागलपुर में नहाने के दौरान गंगा में डूबने से दो सगे भाई समेत तीन किशोर की मौत हो गई. वहीं गोपालगंज में रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां बालू लदे बेकाबू ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है. इस हादसों के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है.
बिहार के भागलपुर में नहाने के दौरान गंगा में डूबने से दो सगे भाई समेत तीन किशोरों की मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही गंगा घाट पर हड़कंप मच गया. गोताखोर के साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. यह हादसा जिले के नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव के गंगा घटोरा घाट का है. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान एक किशोर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा. जिसको बचाने के लिए दो अन्य किशोर भी डूब गए. डूबने की सूचना के बाद स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
गोपालगंज में बालू लदे बेकाबू ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है. यह घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैराआजम गांव स्थित एसएच-90 की है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने भागने का प्रयास कर रहे ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर की जान बचाई और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि सकिता देवी अपने पति और पांच साल की बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मीरा टोला जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं महिला को कुचलने के बाद ट्रक चालक उन्हें घसीटते हुए भागने लगा. इस दौरान ट्रक ने यहां से कुछ दूर पर खैरा आजम गांव के प्रमोद प्रसाद की पत्नी नीतू देवी को भी कुचल दिया.