परबत्ता पुलिस ने गुप्त सूचना पर छपेमारी कर एक देसी मास्केट, एक देसी रिवाल्वर, दो गोली और एक बाइक के साथ मनोहपुर भवानीपुर निवासी श्रवण कुमार उर्फ श्रवण, रविंद्र कुमार और डोमी चौधरी कनकी टोला परबत्ता को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कनकी टोला परबत्ता से बोरा में अवैध हथियार लेकर दो व्यक्ति बाइक से जायेगा। सूचना पर परबत्ता थानाध्यक्ष रामचन्द्र यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षु दारोगा मुकुंद मुरारी सहित पुलिस बलों द्वारा छापेमारी की गई जिसमें बाइक पर सवार दो व्यक्ति श्रवण कुमार और रविंद्र कुमार मूढ़ी के बोरा में छिपाकर हथियार ले जा रहे थे। तालाशी लेने पर मूढ़ी के बोरा से एक देसी मासकेट और श्रवण कुमार के पॉकेट से दो कारतूस बरामद किया गया। दोनों की निशानदेही पर डोमी चौधरी के कनकी टोला स्थित घर से एक देसी रिवाल्वर बरामद किया गया। इस संबंध में परबत्ता थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज गया।

18 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार

रंगरा पुलिस ने 375 एमएल के 18 बोतल कुल 6.750 लीटर विदेशी शराब के साथ साधोपुर के मोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साधोपुर में मोनू कुमार अपने घर में विदेश शराब छुपाकर रखा है। रंगरा थानाध्यक्ष महताब खां और एलटीएफ के द्वारा छपेमारी में शराब के साथ युवक को पकड़ा गया। इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत प्रथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *