भागलपुर में एक महिला अपनी बेटी और डेढ़ साल के नाती के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की कटकर मौत हो गई.
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. दो महिला और एक डेढ़ साल के बच्चे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. दोनों महिलाएं सुबह चार बजे खगड़िया जाने के लिए घर से निकली थी. खरीक स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए दोनों, बच्चे के साथ जल्दी में रेलवे ट्रैक पार करने लगी. इस दौरान सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
नवगछिया में ट्रेन की चपेट में आने 3 की मौत: बताया जा रहा है कि नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रेन पकड़ने खरीक स्टेशन जाने के दौरान यह हादसा हुआ. घटना मददतपुर के 13 नंबर ढाला के पास हुई है. बता दें कि दोनों महिला का आपस में मां बेटी का संबंध था. उनके साथ उनका डेढ़ वर्ष का बेटा भी था. दोनों ट्रेन पकड़ने के लिए खरीक स्टेशन जा रही थी. खगड़िया में महिला अपनी बेटी का इलाज कराने जा रही थी.
डेढ़ साल के बच्चे की मौत: मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रेन के गुजरने के बाद देखा कि तीनों उसकी चपेट में आ गए. इसके बाद लोगों ने हंगामा किया. घटनास्थल पर मिले कुछ कागजातों से पता चला कि महिला मददपुर गांव की रहने वाली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई.
घर में मचा कोहराम: घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.