बिहार के धार्मिक शहर गया में तीन दिवसीय गयाजी महोत्सव का आयोजन कल से होने जा रहा है जिसमें भजन गायक अनूप जलोटा और कलाकार एहसान कुरेशी अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही कई दिग्गज नेता भी इसमें शिरकत करेंगे। डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सबके सहयोग से गयाजी महोत्सव को सफल बनाया जायेगा। शहर को विकसित बनाने के लिए अब तक उनकी ओर से हर संभव प्रयास किये गये हैं।
गया का नाम बदलकर गयाजी किया जाएगा।
डिप्टी मेयर ने कहा कि निगम की ओर से गया का नाम गयाजी करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। इसको लेकर गयाजी महोत्सव का आयोजन 25 मई से तीन दिनों तक किया जायेगा। इसमें शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। निगम की विकास योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचनेवाले उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों से गयाजी महोत्सव को सरकारी कार्यक्रम बनाने की मांग की जायेगी।
जीतन राम मांझी करेंगे उद्घाटन।
बता दें कि 25 मई को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी डेल्हा के हिंदले फिल्ड में संकल्प व सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, 26 को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन सहित कई नेता उपस्थित रहेंगे। शाम को गांधी मैदान में गयाजी महोत्सव का आयोजन होगा।