शनिवार से जय बाबा दीनराम भद्री महाराज का तीन दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव समारोह बिहपुर प्रखंड के हरियो के कोसी कछार स्थित गोविंदपुर में पूरे भक्तिमय माहौल में शुरू हो गया । पूजा अर्चणा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ । इससे पूर्व पूजनोत्सव का उद्घाटन पंचायत के मुखिया सुशीला देवी ने किया।इस मौके पर महेंद्र मालाकार, अशोक कुमार सिंह, महेंद्र ऋषिदेव, रघुनंदन पासवान समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।

उद्घाटन समारोह का संचालन कृष्णनंदन शर्मा ने किया। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष विजय ऋषिदेव व सचिव सीताराम ऋषिदेव ने बताया कि रविवार को लोकगाथा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम व सोमवार को दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूजनोत्सव समारोह का समापन अपराह्न चार बजे होगा।

इस तीन दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव समा- रोह में उत्तर बिहार के एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा वीर रस का बखान प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं मूर्तिकार आमोद ऋषिदेव द्वारा मृण्मयी प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है।

इस आयोजन के सुचारू संचालन में ग्रामीण महेंद्र, गुरूदेव, विशुनदेव, चंदेश्वरी, रघुनंदन, विरेंद्र एवं राजू ऋषिदेव समेत अन्य जुटे हुए थे। बता दें कि दीनराम भद्री महाराज ऋषिदेव समाज के कुलदेवता हैं। इसमें पूजा व वार्षिकोत्सव के प्रति इनकी अपार श्रद्धा व विश्वास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *