सहरसा में एक और कार्बाइन बरामद

सहरसा जिला पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है जहाँ बीते रात्रि सौर बाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि कुछ अपराधी किस्म के लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से हथियार के साथ किसी अपराधी घटना की योजना बनाने के लिए घूम रहे ,

एक कार्बाइन एक पिस्टल एक स्कॉर्पियो 4 मोबाइल एवं 8 जिंदा कारतूस

सूचना के सत्यापन हेतु प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जैसे ही सौर बाजार थाना अंतर्गत भपटिया चौक के पास पहुंची काला कलर स्कॉर्पियो सवार कुछ लोग तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा पुलिस द्वारा भाग रहे गाड़ी का पीछा कर पकड़ा गया,

 

 

तलाशी ली गई तो उक्त गाड़ी में अरविंद यादव पिता कैलाश यादव अतुल आनंद यादव पिता इंसान यादव पिंटू कुमार पिता सिकंदर यादव अलौली जिला खगरिया के निवासी हैं एक कार्बाइन एक पिस्टल एक स्कॉर्पियो 4 मोबाइल एवं 8 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा , पकराए तीनों अपराधी कोई बहुत बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, इसका अपराधिक इतिहास भी रहा है

खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

9431669695,7992264495

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *