बिहार के भागलपुर में एक आदमी अपने तीन बच्चों के साथ थानों का चक्कर लगा रहा है। उसका आरोप है कि गांव के ही एक शख्स ने उसकी पत्नी को बहलाया फुसलाया है और अपने साथ ले गया है। मामले में वो अपने बच्चों की दुहाई दे रहा है।
नारायणपुर (भागलपुर) : जिले के नारायणपुर में भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन बच्चे की मां प्रेमी संग फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित पति ने मंडल के नारायणपुर निवासी प्रिंस कुमार यादव के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर शादी की नियत से पत्नी का अपहरण का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पांच सितंम्बर को वो बहला-फुसलाकर उसकी पत्नी को कहीं ले गया है। तीन बच्चों के साथ वो थाने का चक्कर लगा रहा है।
चार दिनों से लगातार थाना का चक्कर लगा रहा पीड़ित बार-बार अपने तीन बच्चों की रोने-बिलखने की दुहाई देता नजर आ रहा है। वो प्रेमी संग फरार पत्नी की बरामदगी का गुहार पुलिस पदाधिकारी से कर रहा है। मामले में थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की कांड की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।
ससुराल से गायब विवाहिता बरामद
भागलपुर के बिहपुर से गायब हुई विवाहिता को खरीक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद कर लिया है। बुधवार को थानाक्षेत्र के ध्रुबगंज गांव स्थित अपने ससुराल से दो माह पूर्व गायब हुई विवाहिता को उसके अंभो स्थित मायके से बरामद किया गया है। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बरामद महिला का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
बता दें कि मामले को महिला के पति अमित शर्मा ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।महिला के पिता अंभो निवासी रामसेवक शर्मा ने ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या कर लाश गायब करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया था।एक ही मामले में अलग-अलग दावा के आरोप में दो आवेदन मिलने पर पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा।दो माह बाद महिला को बरामद करने में पुलिस कामयाब हुई।