गांजा के सेवन से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इस बात जानकारी जब 24 साल के युवक ने सोशल मीडिया पर डाली और जिले के डीएम-एसपी से गांजा तस्करों पर कार्रवाई करने की मांग कर दी। तब इलाके के गांजा तस्कर गुस्सा हो गये और घर पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। गांजा तस्करों ने युवक को अंजाम भुगत लेने की धमकी तक दे दी। गांजा तस्करों से मिली धमकी के बाद युवक काफी तनाव में आ गया और उसने आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

बेतिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा दुबेटोला गांव में एक 24 वर्षीय युवक उज्जवल कुमार ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान विनय कुमार दुबे के बेटे के रुप में हुई है। 9 मई को युवक का जनेऊ कार्यक्रम की तिथि निर्धारित थी। युवक की अभी शादी नहीं हुई थी। परिजनों ने बताया कि घटना के एक दिन पूर्व वह अपने फेसबुक पेज पर गांव में गांजा की बिक्री व तस्करी को लेकर एक पोस्ट डाला था और जिलाधिकारी और एसपी से निवेदन किया था कि गांव में गांजा की तस्करी जोरों से चल रही है। 

जिससे गांव के छोटे छोटे बच्चे उसका सेवन कर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उसने तस्करों के खिलाफ सबूत होने की भी बात कही। फेसबुक पोस्ट के अनुसार आज उप मुख्यमंत्री रेणु देवी से मिलकर वह आवेदन व सबूत सौंपने की बात भी कही थी। 

उज्जवल के इस पोस्ट से भड़के गांजा तस्कर रविवार के सुबह करीब 9 बजे उसके दरवाजे पर पहुंचकर परिवारवालों के साथ गाली-गलौज करने लगे और अंजाम भुगत लेने की धमकी देने लगे। मृतक के पिता ने बताया कि प्रशासन से सहयोग न मिलने के कारण तस्करों के इस धमकी से ही उज्जवल ने तनाव में आकर आत्महत्या की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *