नवगछिया। शहर के गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड में शनिवार रात चोरों ने एक जूता-चप्पल गोदाम को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया। घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित दुकानदार सैयद अहमद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नवगछिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सैयद अहमद का गोदाम गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड पर स्थित है, जहां वे जूते-चप्पल का थोक व्यवसाय करते हैं। शनिवार देर रात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बड़ी मात्रा में जूते-चप्पल समेट कर फरार हो गए। रविवार सुबह जब दुकानदार गोदाम पहुंचे तो टूटा हुआ ताला और बिखरा सामान देखकर चोरी की जानकारी हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें चोरी की पूरी घटना कैद होने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
स्थानीय दुकानदारों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने भी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आश्वासन दिया है।
