इस बार मानसून के चार महीने जून से सितंबर तक अच्छी बारिश के आसार हैं। हालांकि, बिहार, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर में बारिश सामान्य से कम हो सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को मानसूनी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी करते हुए यह बात कही।
पिछले लगातार छह वर्षों से देश में मानसूनी बारिश सामान्य या इससे अधिक दर्ज की गई है। अच्छी बारिश का यह लगातार सातवां साल होगा।
पृथ्वी विज्ञान विभाग के सचिव एम. रविचंद्रन, मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र, अतिरिक्त महानिदेशक आरके जेनामणि ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मानसून के चार महीनों में इस बार सामान्य से अधिक 105 फीसदी बारिश होने का अनुमान है। 1971 से 2000 तक के आंकड़ों के आधार पर इन चार महीनों में 870 मिमी सामान्य बारिश होती है। इस तरह यदि विभाग का पूर्वानुमान सही निकलता है तो इस बार 913.5 मिलीमीटर बारिश होगी। विभाग ने कहा कि माॅडलीय त्रुटि पांच फीसदी की हो सकती है। यानी बारिश अनुमान से पांच फीसदी कम या ज्यादा हो सकती है।