तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) का परीक्षा विभाग संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। इस बार भी पार्ट के रिजल्ट में देरी होगी। संसाधनों की कमी के कारण ही परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक के लिए छात्रों को आंदोलन का सहारा लेना होता है। 12 मई को स्नातक पार्ट वन (सत्र : 2020-23) के प्रतिष्ठा की परीक्षा समाप्त हो गई है। इसी सत्र के सब्सिडियरी की परीक्षा चल रही है। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा विभाग में मार्क्स फाइल समेत अन्य सामान नहीं है। जिस वजह से कापी मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका है।
TMBU के शिक्षक संघ भुस्टा के अध्यक्ष डा. दयानंद राय ने कहा कि शिक्षक कापी मूल्यांकन के लिए तैयार थे, लेकिन अब तक विवि मार्क्स फाइल की भी व्यवस्था नहीं कर पाया है। इस कारण कापी मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका है। यदि विवि समय से संसाधन उपलब्ध करा देती तो अब तक प्रतिष्ठा के कापियों का मूल्यांकन अंतिम चरण में होता। उन्होंने कहा कि परीक्षा के तत्काल बाद यदि मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षा विभाग की तरफ से संसाधन और परीक्षकों की सूची उपलब्ध करा दी जाए तो समस्या ही नहीं रहेगी। हर बार यह समस्या होती है
परीक्षा नियंत्रक डा. अरूण कुमार सिंह ने कहा कि मूल्यांकन में लगने वाले संसाधन के लिए स्टोर को लिखा गया है। इसके साथ परीक्षकों की सूची भी तैयार हो रही है। संसाधनों की पूर्ति होते ही कापी मूल्यांकन का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी कालेज केंद्र पर आर्टस और टीएनबी कालेज केंद्र पर साइंस और कामर्स का परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। अब स्थिति यह है कि ग्रीष्मावकाश हो जाने के बाद एक माह तक कापी मूल्यांकन बाधित रहेगा। जिससे रिजल्ट में काफी देरी होगी।