भागलपुर,बिहार में कोरोना जिस कदर पांव पसार रही है की तीसरी लहर को रोक पाना काफी मुश्किल भरा हो सकता है, भागलपुर में कोरोना तीसरी सेंचुरी लगाने को तरबतर हो रहा है , आज मकर संक्रांति है , माना जाता है मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान करने पूजा अर्चना करने और दान करने का बड़ा ही महत्व है, इससे सभी पाप धुल जाते हैं ,इसी मान्यता को लेकर मकर संक्रांति पर लोग गंगा में स्नान करते हैं लेकिन कोरोना गाइडलाइन के तहत बिहार सरकार ने इस बार गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं को सख्त मना किया गया है, इसका जीता जागता नमूना गंगा तट के किनारे दिखा,सचमुच तीसरी लहर से लोग इतने डरे व सहमे हुए हैं कि भागलपुर के सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा घाट बरारी पुल घाट, सीड़ी घाट, खिरनी घाट, मानीक सरकार घाट, बूढ़ानाथ घाट के साथ-साथ और भी कई घाटों पर जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते थे आज मकर संक्रांति होने के बावजूद भी नहीं दिखे, हर घाट पर 1-2 श्रद्धालु ही स्नान करते दिखे ,लोग कोरोना की तीसरी लहर से काफी भयभीत हैं।