यूपीएससी 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. इस बार बिहार से ही टॉपर मिली हैं. पटना की रहने वाली इशिता को पहला स्थान जबकि बक्सर की गरिमा को दूसरा स्थान मिला है. यूपीएससी के टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के राहुल श्रीवास्तव भी जगह बनाई. इस बार कई जिलों से करीब तीन दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. वहीं बात भागलपुर जिले की बात करें तो इस बार तीन छात्रों को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिली है. तीनो छात्रों के सफलता की कहानी जानिए..
सुल्तानगंज के उधाडीह के रहने वाले तुषार कुमार को यूपीएससी परीक्षा 2022 में 44वां रैंक मिला है. तुषार अभी कैमूर के मोहनिया में अवर निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं. तुषार ने पहले बीपीएससी की परीक्षा पास की थी और इस पद पर तैनात हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 5 बार UPSC की परीक्षा दी, हर बार इंटरव्यू तक वो पहुंच जाते थे लेकिन उसके बाद भी उनका चयन नहीं हो पाया था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. तुषार नौकरी करते हुए भी अपने लक्ष्य को साधते रहे और आखिरकार छठे प्रयास में उन्हें सफलता हाथ लगी और 44वां रैंक मिल गया
तुषार ने कैसे की तैयारी..?
तुषार ने खुद ही अपना नोट्स तैयार किया और सिलेबस व पिछले वर्षों के प्रश्नों के पैटर्न को देखकर तैयारी करते रहे. 10वीं और 12वीं रांची से करने के बाद तुषार आइआइटी दिल्ली से बीटेक किए. टेक के बाद से ही वो यूपीएससी की तैयारी में जुट गए थे. इस बीच बीपीएससी परीक्षा पास की और नौकरी ज्वाइन की थी. उन्होंने कहा कि कई घंटे तक पढ़ते रहना जरूरी नहीं है. टारगेट के अनुसार तैयारी व पढ़ाई करना चाहिए. बेसिक किताबों से नोट्स बनाएं और उसे पढ़कर बार-बार लिखें. नोट्स हमेसा सिलेबस के अनुसार बनाएं.
भागलपुर के शिवम कुमार को 216वां रैंक
भागलपुर के जयरामपुर बिहपुर निवासी शिवम कुमार ने भी पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली और 216वां रैंक पाया है. शिवम दो साल तक एक निजी कंपनी में नौकरी करने के बाद दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी में लगे थे. शिवम के पिता अरविंद कुंवर झारखण्ड पुलिस में हैं. शिवम आइआइटीएन रहे हैं.
भागलपुर के यश विसेन को 647वां रैंक
वहीं भागलपुर के रामसर स्थित विक्रमशिला कॉलोनी के यश विसेन ने 647वां रैंक इस बार हासिल किया है. अपने दूसरे प्रयास में यश ने यूपीएससी एग्जाम क्लिर किया है. इससे पहले वो इंटरव्यू तक जा चुके थे. भागलपुर से ही उनकी 10वीं की पढ़ाई हुई. भागलपुर में रहकर ही यश ने यूपीएससी की तैयारी की है.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260